MENU

सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला सपा का प्रतिनधिमंडल व्यापारियों व जनहित के मुद्दों पर घेरा



 03/Jul/21

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, पार्षद व पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनधिमंडल व्यापारियों व जनहित के मुद्दों पर नगर आयुक्त गौरांग राठी को 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंप मुद्दों से अवगत कराया।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने नगर आयुक्त गौरांग राठी से सर्वप्रथम संजयगांधी मार्केट की स्तिथि व वहाँ के व्यापारियों के दयनीय स्तिथि से अवगत कराया।

शर्मा ने कहा कि जब वहाँ के मार्केट को विगत 2 वर्ष पूर्व तोड़ा जा रहा था, तभी वहाँ के व्यापारियों को यह कहा गया था कि आपको दुकाने मिलेंगी परन्तु आज 2 वर्ष के अंतराल के बाद वहाँ के दुकानदारों को 4x6 स्क्वायर फीट की दुकानें आवंटित की जा रही है जो अनुचित और व्यवहारिक है जिससे इतनी कम जगह में व्यापार करना सम्भव नही है और वहीँ बाहर मार्केट के पास कूड़े का अंबार लगा है जिससे वहाँ का व्यापार काफी प्रभावित है।

शर्मा ने गोदौलिया पर बने शौचालय पर कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिर्फ एक शौचालय सीट का निर्माण हुआ है जबकि पहले 6 सीटर शौचालय प्रस्तावित था, स्मार्ट सिटी के आर्किटेक्ट को तत्काल इस मसले पर तलब किया जाए।

शर्मा ने हाल में निगम की लापरवाही के कारण हुए डॉक्टर अकबर अली के मृत्यु के बारे में नगर आयुक्त को अवगत कराया व डॉक्टर अकबर अली के परिवार के लिए 20 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की साथ ही कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की भी माँग किया।

शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा समाजवादी पार्टी के पार्षदों के क्षेत्र में विकास कार्य मे उदासीनता का आरोप लगाया, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की माँग किया।

शर्मा ने गोदौलिया से मैदागिन की सी.सी.रोड के निर्माण कार्य में विलंब से सर्राफा व्यवसायी से लेकर साड़ी की तमाम गद्दिया व कारोबार प्रभावित हो रहा है और यथाशीघ्र व्यापारियों के हित में निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग किया।

पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर ओपी सिंह ने EESL कंपनी के द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया की अधिकांश वार्ड में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं और उनका मरम्मत भी नहीं हो पा रहा है।

महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव ने नगर आयुक्त से कहा की वर्षा के कारण जल-जमाव की स्थिति यथावत है उसका समाधान नगर निगम प्रशासन द्वारा नही दिखाई दे रहा है। अभी बारिश का मौसम है इस समय सीवर व नालों की चोक होने वाली समस्या का भी निदान हो।

पार्षद दल के नेता कमल पटेल एवं मुख्य सचेतक हारुन अंसारी ने कहा सपा पार्षदों के क्षेत्र में विकास कार्य कराने के प्रति नगर निगम प्रशासन उदासीन है जो आम जनमानस की लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रमुख माँगे मैदागिन से चौक तक सी.सी. रोड एक सप्ताह मे हर हालात मे बनवा दिया जाएगा उस कार्य मे और तेजी के साथ श्रमिक बढाए जाएंगे जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित न हो, नगर आयुक्त ने शर्मा को आश्वासन दिया व कहा कि डॉ. अकबर अली के असामयिक निधन से मैं भी बहुत दुखी हूँ आर्किटेक्ट की कार्य की जाच होगी एंव अकबर अली के दुर्घटना मे हुई मौत का मुआवजा भी दिया जाएगा, शर्मा के सभी मांगो पर नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रतिनधिमंडल में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. ओ.पी. सिंह, पूर्व पार्षद शंकर विश्नानी,पूर्व पार्षद वरूण सिंह, पार्षद दल के नेता कमल पटेल, मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल हारून अंसारी,पार्षद प्रतिनधि विज्जु विश्वकर्मा, पार्षद गोपाल यादव, पार्षद प्रशांत सिंह पिंकू, पार्षद प्रतिनिधि जमाल अंसारी, व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल,पार्षद मनोज यादव, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर, महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता संदीप शर्मा, महानगर सचिव संजीव विश्वकर्मा, व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष राजेश केशरी,दीपचंद गुप्ता महानगर अध्यक्ष लोहियावाहिनी, अब्दुल कलाम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8919


सबरंग