वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान जब चिकित्सा व्यवस्था डगमगाने लगी थी। उस कठिन दौर में चिकित्सकों और सहयोगियों ने पूरे मनोयोग से लोगों के स्वास्थ्य के लिये प्रयत्नशील रहे। डाक्टर्स डे के अवसर पर बहू बेटी कुटुम फाउंडेशन के बैनर तले डॉक्टर्स डे पर गस्टेड अधिकारी डॉक्टर जेके, डॉ. अर्चना वर्मा, डॉक्टर द्विवेदी का सम्मान किया गया। उसके साथ-साथ सीए डे के उपलक्ष में संस्था के सीए गौरव श्रीवास्तव का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर केशव गुप्ता, श्रुति जैन ,विशाल जैन, सोनू गुप्ता मौजूद रहे।