MENU

समाज के अति पिछड़ी वर्ग के साथ मनाया अखिलेश यादव का जन्‍मदिन



 02/Jul/21

सपा सुप्रीमों राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन आज पुरे महानगर मे जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं ने कही केक काटकर मनाया तो कही वृक्षारोपण व हवन पूजन कर मनाया गया।

अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष) जी का 48 वाँ जन्मदिन के अवसर पर हुकुलगंज-पांडेयपुर रोड स्तिथ समाज के अति पिछड़ी वर्ग के साथ मनाया जिसमें की छोटे बच्चों को कपड़े, फल, दुध, बिस्कुट, नमकीन देकर केक काट कर मनाया जिस उक्त मौक़े पर शुभम यादव, अनुराग यादव, राहुल सोनकर, मयंक यादव, शरद सोनकर, अनिल यादव, विक्रम पटेल, सूरज गुप्ता, एवं आदि मौजूद थे।

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1446


सबरंग