MENU

पेड़ लगायें, पेड़ बचाए, बनारस को प्रदूषण मुक्त बनाये



 29/Jun/21

11 एनडीआरएफ, वाराणसी के द्वारा वृहद् वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज केन्द्रांचल कॉलोनी बड़ालालपुर, वाराणसी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे श्री मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट 11 एन.डी.आर.एफ, अधिकारीगण , अधीनस्थ अधिकारी और अन्य जवानों के साथ CPWD के श्री गोपाल गर्ग सहायक अभियंता सिविल , श्री निरंजन किशन , सहायक अभियंता विद्युत और अन्य सदस्यों ने मिलकर फलदार वृक्षों के साथ-साथ अन्य प्रकार के छाया एवं ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों को लगाया I इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स के साथ-साथ CPWD के सदस्यों ने भी मिलकर वृक्षारोपण किया साथ ही इस अभियान के माध्यम से पेड़ो की महत्वता को देखते हुए समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया I

वाराणसी में बढ़ते हुए प्रदुषण की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक नागरिक का यह कर्त्तव्य बन जाता है कि भारतीय संस्कृति की धरोहर काशी नगरी को स्वच्छ और हरा-भरा बनाया जाय | इस अवसर पर श्री मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट 11 एनडीआरएफ ने कहा कि पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने मात्र से ही वाराणसी के प्रदूषण को कम किया जा सकता है I प्रत्येक व्यक्ति यदि एक पेड़ भी लगाकर उसकी देखभाल करे तो निश्चय ही आने वाले समय में हम काशी नगरी को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं ” I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2726


सबरंग