MENU

स्वास्थ्य केंद्रों का मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया निरीक्षण



 28/Jun/21

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हुई ऑक्सीजन की व्यवस्था

राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण के क्रम में कुंज विहार कॉलोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टकटकपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमचंद नगर कॉलोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुकूलगंज का जिला मुख्य चिकित्सा चिकित्साधिकारी के साथ निरीक्षण किया व अधिकारियों से टीकाकरण व सम्भावित तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सभी केंद्रों पर स्वयं जाकर एक-एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भी दिया।

पेटीएम संस्था के सीएसआर से प्रदत्त यह सभी मशीने मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी की निगरानी में सभी प्रमुख शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमित मरीजों व अन्य गंभीर रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करेंगी। 5 लीटर व 10 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन कनसंट्रेटर से एक साथ दो लोगों को ऑक्सीजन की दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की डेल्टा प्लस वेव के दौरान यह मशीन अधिक उपयोगी साबित होंगी। इस अवसर पर पेटीएम से प्रियांशु मिश्रा, काशी अभ्युदय संस्था के अध्यक्ष आदित्य दूबे , जिला महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, अरविंद सिंह, पार्षद मदन दूबे पार्षद सुनील सोनकर, संदीप रघुवंशी, रोहित मौर्य, सुमित, अरविंद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4338


सबरंग