मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज सोमवार को विकास खंड सेवापुरी के नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। नोडल अधिकारियों द्वारा रामडीह,अर्जुनपुर, खरगरामपुर, बाराडीह, गैरहा, चित्रसेनपुर, भरहरिया, घोंषिला, अमिनी अदमापुर, रैसीपुर खरगूपुर, रसूलाह, मढैया, महाराजपुर जोगियापुर, मिल्कीपुर,गुड़िया बिहाडा़,छतरी मानपुर, गोसाईपुर, पूरे, तेंदूई,बरेमा आदि गांवों का निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों की सफाई करने जोर दिया गया। बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने तथा कोविड-19 संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रहने के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी दी गई। निरीक्षण में पीडीएस प्रणाली का भी अवलोकन नोडल अधिकारियों द्वारा किया गया। समस्त संबंधित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर के मरम्मत का कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेडिकल किट वितरण आदि की जानकारी प्राप्त की गई तथा ग्राम पंचायत में आंतरिक नाली व सीसी रोड के निर्माण के संबंध में ग्राम वासियों को अवगत कराया गया।