देशभर में डॉक्टरों और नर्सों के प्रति होने वाली हिंसक घटनाओं को देखते हुए आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। प्रदर्शन का असर बनारस रेल इंजन कारखाना केंद्रीय चिकित्सालय में भी दिखा यहां सभी चिकित्सकों ने एकजुटता दिखाते हुए आईएमए के समर्थन में विरोध प्रदर्शित करते हुए चिकित्सकीय कार्य किया। जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया चिकित्सकों ने प्रतीकात्मक रूप से विरोध के प्रतीक स्वरूप काला मास्क,काला रिबन बैच,लगा कर शांतिपूर्ण ढंग से कार्य करते हुए चिकित्सकीय कार्य के दौरान होने वाली हिंसा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया।