MENU

34 वीं वाहिनी में कार्यक्रम में 30 लाख का दुर्घटना बीमा चैक नामित को दिया गया



 16/Jun/21

बड़े शहरों में काफी पहले से ही बड़ी संस्‍था व सरकारी संस्‍थाओं द्वारा किसी बड़े बैंक में सेलरी अकॉंउन्‍ट खोलने का चलन रहा जो काफी सराहा गया साथ ही एकाउन्‍ट होल्‍डर का जीवन बीमा कराने का भी प्रवधान रहा। लेकिन अब धीरे-धीरे छोटे शहरों में भी इसका चलन बढ़ रहा है और जब बात काशी की हो तो स्‍मार्ट सिटी की दौड़ में आगे सीट पर सवार है। इसी कड़ी में 34 वाहिनी पीएसी भुल्‍लनपुर वाराणसी में एक कार्यक्रमका आयोजन किया गया, जहॉं भारतीय स्‍टेट बैंक में खुलने वाले पुलिस सैलरी पैकेज खातों में मुफ्त 30 लाख रु. का दुर्घटना बीमा की सुविधा सूनिश्चित थी जिसके  तहत कार्यक्रम में एक दिवंगत पीएसी जवान के नामिती को भारतीय स्‍टेट बैंक की ओर से 30 लाख का चेक माननीय सेनानायक 34 वाहिनी पीएसी,राजीव नारायण मिश्रा तथा क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्र प्रथम भारतीय स्‍टेट बैंक, प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम में उप सेनानायक वीरेंद्र यादव, सहायक सेनानायक, नरेश सिंह यादव एवं अभिषेक यादव, क्‍वाटरमास्‍टर, रजनीकांत ओझा एवं भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्‍य प्रबंधक पीके श्रीवास्‍तव, जिला कॉर्डिनेटर, अखिलेश तिवारी, शाखा प्रबंधक, समर रिजवी आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7286


सबरंग