रक्तदान जीवनदान है । जिससे कई जिंदगियों को बचाया जाता है । इस बात का एहसास हमें तब होता है जब कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद की जाती है । ऐसी नौवत ना आये उसके लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी के यूनिट अस्पताल ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर प्रशंसनीय पहल की है I जिसे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र अस्पताल और होमी भाभा कैंसर अस्पताल, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया I जिसमें एनडीआरएफ के अधिकारीयों एवं जवानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया I
मनोज कुमार शर्मा कमान्डेंट 11 एनडीआरएफ, वाराणसी के निर्देशन में यह रक्तदान शिविर वाहिनी मुख्यालय में चला I डॉक्टर पंकज गौरव और डॉक्टर अमित नंदन त्रिपाठी ने जवानों को रक्तदान के फायदों के बारे में रु-ब-रु करवाया और जीवन दान के इस महान अभियान में भविष्य में भी नियमित अंतराल में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया I