कोरोनो की दूसरी लहर पूरे देश में धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
इसका श्रेय कही न कही प्रशासन की मुस्तैदी व आम लोगों में वैक्सीनेसन को लेकर जागरूकता बढ़ी है अब लोग वैक्सीनेसन सेन्टर पर जा कर ही वैक्सीनेसन नहीं करा रहे है बल्कि अपने संस्थानों में व गली मोहल्लों में भी कैम्प लगाने की व्यवस्था करा रहे है। इसी कड़ी में भेलूपुर दुर्गाकुण्ड व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव ने क्लाउन टाइम्स से बताया कि आज प्रातः 10.00 बजे से स्वामी विवेकानन्द मेमोरीयल अस्पताल,भेलूपुर में 45 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों या उनके कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया l
कैम्प का उद्घाटन डा. बी बी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी,वाराणसी के कर कमलों द्वारा हुआ l कैम्प में 45 वर्ष से ऊपर के व्यापारी एवं कर्मचारियों ने बहुतायत संख्या में वैक्सीन लगवाई l मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने बताया कि शासनादेश आते ही जल्द ही 18 से 44 साल तक के व्यापारियों का भी कैम्प के माध्यम से टीकाकरण आरम्भ होगा l
कैम्प में प्रमुख रूप से रोहित अग्रवाल,यतिश श्रीवास्तव,श्याम सुन्दर अग्रवाल, अमिताभ, अग्रवाल, तिलक बर्मन, सदानन्द, आनन्द जैन आदि व्यापारी उपस्थित थे l