MENU

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ



 07/Jun/21

ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते को हिंदू युवा वाहिनी की वाराणसी इकाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 49वें जन्मदिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सभागार में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए रक्तदान किया गया। इस आपदा के समय भी रक्तदान के लिए रक्तवीर सामने आए। पहले दिन 150 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

रक्तदान शिविर का आयोजन हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि रक्तदान को लेकर युवा जागरूक हो रहे हैं। पिछले वर्ष भी हिंदू युवा वाहिनी के रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। बड़ी बात यह है कि इस साल वैक्सीन के बाद भी रक्तदान करने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। उन्होंने सभी रक्तवीर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के समय जो भी रक्तवीर रक्तदान करने के लिए सामने आ रहे हैं, यह उनके सामाजिक दायित्वों के नजरिए को दर्शाता है। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी का रक्तदान शिविर का प्रयास सराहनीय है। रक्त ही ऐसी चीज है, जोकि फैक्टरी में नहीं बन सकती। यह इंसान ही दूसरे इंसान को दे सकता है। इसीलिए यह दान महादान की श्रेणी में आता है। ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं होती। 90 दिन में एक बार रक्त दे सकते हैं। इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। ये कैंसर के खिलाफ भी बड़ा हथियार माना गया है। प्रदेश उपाधयक्ष मनीष पांडे ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का यह पहल आगे भी जारी रहेगा। केएस एंटरप्राइजेज के सीईओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का प्रयास सराहनीय है। इससे पूर्व सुबह मैदागिन के गोरखनाथ मठ में स्थित कार्यालय में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी की गई। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस को देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया। साथ ही एक माह तक पौधरोपण करने व उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। इस मौके पर गोरखनाथ मंदिर के महंत रामनाथ जी, राकेश त्रिपाठी जी, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जायसवाल, रुद्र पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील कुशवाहा, विकास अग्रहरि, रौनक राय, शेखर सिंह, अमित वर्मा, दीपक सिंह, मनीष मिश्रा, विनय चौरसिया, दिनेश अग्रहरि, मनीष वर्मा, बाबू यादव, उमेश सिंह, अजय सिंह, प्रतीक श्रीवास्तव, शनि गुप्ता, त्रिलोकी शास्त्री, अश्वनी गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, ऋषिराज, आशीष मौर्य व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7343


सबरंग