MENU

एनडीआरएफ ने वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस



 05/Jun/21

कोरोना माहमारी की दूसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद जन-जीवन अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है I अभी भी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है और अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाये रखना आवश्यकता है I विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 11 एनडीआरएफ वाराणसी ने अपने वाहिनी परिसर, वाराणसी और साहोपुरी-चंदौली में वृक्षारोपण किया I इसके साथ ही लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल के शहरों में तैनात एन.डी.आर.एफ़ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्रों में भी टीमों ने अपने परिसर में पेड़-पौधे रोपित कर इस दिवस को मनाया I इस अवसर पर एनडीआरएफ के रेस्कुएर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण का कार्य किया और साथ ही संकल्प लिया कि अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग देते रहेंगे I

प्रकृति हमें विभिन्न आपदाओं के माध्यम से यह समझाती रहती है कि मानव को प्रकृति का ख्याल रखना ही होगा यदि उसका दोहन होगा तो उसके विपरीत परिणाम भी भुगतने होंगे I इस अवसर पर 11 एनडीआरएफ वाराणसी के कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा ने सभी से अपील की, कि कोरोना से चल रही इस जंग में हम सभी धैर्य से काम लें और प्रकृति को व अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें I आज हम प्रकृति की चिंता करेंगे उसे संभाल कर रखेंगे, तो वह भी पूरी मानवजाति का ख्याल रखेगी I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8619


सबरंग