MENU

पिशाचमोचन में देह व्‍यापार कारोबार का भंडाफोड



 05/Jun/21

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चेतंगज थाना क्षेत्र में लगातार दुसरी बार देह व्‍यापार का कारोबार सामने आया है। मामला पिशाचमोचन स्थित मकान नं. सी 21/ 24 ए थाना चेतगंज कमिश्‍नरेट वाराणसी का है जहॉं अवैध रूप से देह व्‍यापर का कारोबार हो रहा था। दिनांक 04/06/2021 को पुलिस को पुलिस मुखबिर से सूचना मिलने पर चेतगंज की पुलिस द्वारा टीम बनाकर एसीपी चेतगंज महादेव के नेतृत्‍व में दबिश दिया गया तो वहॉं पर दो महिलाएं व तीन पुरुष के देह व्‍यापार के अरोप में हिरासत में लिया गया। वारदात की जगह से तीन डिब्‍बा कॉण्‍डम दो नये व एक प्रयोगयुक्‍त साथ ही संक्‍सवर्धक दवाऍ बरामद की गयी।

छापा मारने वाली पुलिस टीम में एसीपी नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक संध्‍या सिंह, एसएसआई ओमप्रकाश सिंह व चौकी प्रभारी, लहुरावीर एसआई श्रीप्रकाश सिंह, उ.नि.मिथिलेश यादव, का.पंकज यादव, का.चालक मनोज कुमार, का.राजबहादुर यादव, का.गौरव कुमार, का.प्रवीण खरवार,का.पिन्‍टु पासवान, रि.का.अमरेन्‍द्र कुमार मौर्या, रि.का.नरेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता, म.का.गरिमा शुक्‍ला, म.का.अनुपमा पाण्‍डेय, रि.म.का. अन्तिमा मौर्या, रि.म.का. आराधना राय आदि लोग मौजूद रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8629


सबरंग