MENU

फैसल को न्‍याय दिलाने के लिए हिमांशु सिंह ने दिया धरना



 24/May/21

389 शहर दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष( मदर टेरेसा फाउंडेशन विंग) एवं जिला सचिव (युवजन सभा) समाजवादी पार्टी के हिमांशु सिंह ने बांगरमऊ उन्नाव के फैसल हुसैन के हत्‍याओं की जल्‍द गिरफ्तारी के लिए लाकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए धरना दिया। उनकी मांग थी कि फैसल के हत्‍यारों के गिरफ्तार किया जाय व पुलिस कर्मियों को बर्खास्‍त किया जाय साथ ही उन्‍होंने मांग की कि फैसल के परिवार को  5000000 रुपए का मुआवजा दिया जाय व परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी दी जाय धरने के समय लालू सिंह,(महानगर सचिव समाजवादी पार्टी), बौबी साहनी, मृत्युंजय कुमार तिवारी, नसीब अहमद, सभी भाई एकत्रित हुए।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7688


सबरंग