MENU

काशी अग्रवाल समाज का महिला प्रशिक्षण शिविर का आनलाइन आयोजन



 20/May/21

काशी अग्रवाल समाज के अग्रसेन महिला समिति एवं समाज सेवा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21मई 2021 से किया जा रहा है। कोविड19 महामारी के कारण ऑनलाइन संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा महिलाएं एवं युवतियां कूकिंग, हैण्डीक्राफ्ट, सिलाई, पेंन्टिग, कढ़ाई सहित विभिन्न विधाओं एवं कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकेंगी साथ ही आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगी।

उक्त जानकारी संयोजिका मालिनी चौधरी (श्री अग्रसेन महिला समिति) एवं गरिमा टकसाली (सहायक मंत्री, समाज सेवा विभाग) ने संयुक्त रूप से दी।

(सहायक मंत्री, समाज सेवा विभाग)

8756967707, 9307683267

 

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4854


सबरंग