MENU

बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन ने किया कोरोना किट का वितरण : श्रुति जैन



 19/May/21

प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित संस्था बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन वाराणसी के बैनर तले को पांडेपुर स्थित चौरा माता मंदिर स्थल पर 200 पेड़, 200 संजीवन युक्त कोरोना किट तथा 200 मास्क लोगों में वितरण किया गया, साथ लोगों को जागरूक किया कि वे पर्यावरण को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए घर-घर में पौधारोपण करें। किसी को भी कोविड का लक्षण मिले तो तत्‍काल दवा का सेवन करने के साथ ही मास्क का प्रयोग करें । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था की प्रबंधक श्रुति जैन, विशाल जैन, अरुण कुमार वर्मा, संजय बाबा सोनू गुप्ता, प्रभाकर सेठ, केशव गुप्ता, राजकुमार यादव आदि लोगों का विशेष योग दान रहा ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6825


सबरंग