ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4919 लोगों की हुई कोरोना जांच
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में आज जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहर के स्टेटिक बूथों, स्टेशनों एवं अन्य चिकित्सा इकाइयों पर 8705 कोरोना एंटीजन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए । इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी आरजीलाइन में कुल 465 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 245 आरटीपीसीआर तथा 220 एंटीजेन टेस्ट किये गये। सीएचसी चोलापुर में कुल 641 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 421 आरटीपीसीआर तथा 220 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी पिंडरा में कुल 373 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 210 आरटीपीसीआर तथा 163 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी चिरईगाँव में कुल 330 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 254 आरटीपीसीआर तथा 76 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी हरहुआ में कुल 903 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 512 आरटीपीसीआर तथा 391 एंटीजन टेस्ट किये गये। पीएचसी बड़ागाँव में कुल 649 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 439 आरटीपीसीआर तथा 210 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी काशी विद्यापीठ में कुल 597 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 317 आरटीपीसीआर तथा 280 एंटीजेन टेस्ट किये गये। पीएचसी सेवापुरी में कुल 761 कोरोना टेस्ट किये गये जिसमें से 589 आरटीपीसीआर तथा 172 एंटीजेन टेस्ट किये गये। इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4919 कोरोना जांच की गयी।
इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बने स्टेटिक बूथों पर 2281 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें से 1335 आरटीपीसीआर एवं 956 एंटीजन टेस्ट किए गए । इसके साथ ही एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर में 88 मरीजों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये। कैंट रेलवे स्टेशन में 235 यात्रियों, वाराणसी सिटी स्टेशन में 71 यात्रियों, मडुआडीह स्टेशन में 167 यात्रियों, बस स्टैंड में 47 यात्रियों, जिला जेल में 59, स्टेटिक बूथ शिवपुर में 52 तथा मोबाइल टीम के 40 कर्मियों के कोरोना टेस्ट में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गये । वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिये एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर से 88, कैंट रेलवे स्टेशन से 50 यात्रियों, जिला जेल से 50 तथा मोबाइल टीम से 40 कर्मियों तथा स्टेटिक बूथ शिवपुर से 52 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए ।