11 एनडीआरएफ वाराणसी के जवान, कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं और साथ ही इन इलाकों को कोरोना से बचाव हेतु सैनिटाइज कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एनडीआरएफ की टीम ने लक्सा स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कौड़िया अस्पताल को सैनिटाइज किया और वहां पर मौजूद लोगों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जागरूक भी किया। एनडीआरएफ टीम के जवानों ने पूरे परिसर को हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन के घोल से सेनिटाइज किया और लोगों से अपील की कि वे इस कोरोना महामारी में प्रशासन का सहयोग करें और मास्क का उचित प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना बचाव उपाय तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना महामारी संबंधी बरती जाने वाली सभी सावधानियों का कड़ाई से पालन करें।