MENU

एनडीआरएफ की टीम ने "गायत्री शक्तिपीठ नगवा" एवं "मारवाड़ी हिंदू अस्पताल" का किया सैनिटाइजेशन



 07/May/21

कोरोना महामारी से आज के समय हर कोई जूझ रहा है चाहे वो सरकारी-गैर सरकारी विभाग हो या आम जनता। अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है और शमशान घाट की आग है कि बुझने का नाम नहीं ले रही। इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें सेनिटायजेशन अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही हैं | इसी क्रम में आज एनडीआरएफ टीम ने "गायत्री शक्तिपीठ नगवा" एवं "मारवाड़ी हिंदू अस्पताल गोदौलिया" को हाइपोक्लोराइड सलूशन से सेनेटाइज किया | बनारस की संकरी गलियों में छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकती हैं , जिसके चलते एनडीआरएफ की टीमों ने वाटर पंप, स्प्रेयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से छिड़काव किया |

11 एनडीआरएफ, वाराणसी को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है और साथ ही लोगों से अपील कर रही है, कि वे इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। मास्क का उचित प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना महामारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों का पालन करें । इसके अतिरिक्त राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहें |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9543


सबरंग