MENU

दरेखु ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू:मंत्री रविंद्र जायसवाल



 04/May/21

प्रति दिवस 400 सिलेंडर उत्पादन शुरू हो जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल की पहल पर रोहनिया स्थित दरेखू ऑक्सीजन प्लांट का टेस्टिंग आज सफल रहा। बुधवार से इस ऑक्सीजन प्लांट से प्रति दिवस 400 सिलेंडर उत्पादन शुरू हो जाएगा। जो आगामी कुछ दिनों में बढ़कर 500 प्रति दिवस हो जाएगा।

मंत्री रविंद्र जायसवाल बुधवार को विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह के साथ गत 8 वर्षो से बंद पड़े इस दरेखू ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया तथा अपने सामने शुरुआत की टेस्टिंग कराई। टेस्टिंग पूरी तरह सफल रहा और बुधवार से इस प्लांट से 400 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन शुरू हो जाएगा। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि निश्चित रूप से इस प्लांट के शुरू हो जाने से कोरोना के मरीजों को प्राणवायु के रूप में मिलने वाला ऑक्सीजन सुगमता के साथ सुलभ होने लगेगा। प्लांट का संचालन अन्नपूर्णा कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मंत्री रविंद्र जायसवाल के साथ अन्नपूर्णा कंपनी के लोग सहित विजय शक्ति व अखिलेश पाठक आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

जिलाधिकारी ने दरेखु ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रोहनिया स्थित दरेखू में नए ऑक्सीजन प्लांट का मंगलवार को शुभारंभ पर निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। नया प्लांट आज से ही कार्य कर रहा है। वहा मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया गया की लगभग 450 सिलेंडर प्रतिदिन इस प्लांट से भरा जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया की इस प्लांट के शुरू हो जाने से ऑक्सीजन आपूर्ति में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की इस प्लांट को 24 घंटे चलाकर अधिक से अधिक ऑक्सीजन सप्लाई कराया जायेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5218


सबरंग