MENU

एनडीआरएफ की टीम ने बाबा किनाराम आश्रम और माता आनंदमयी अस्पताल का किया सैनिटाइजेशन



 04/May/21

देश में कोरोना माहमारी की दूसरी लहर को देखते हुए पिछले साल की भांति इस बार भी एनडीआरएफ की टीमें सेनिटायजेशन अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाराणसी की संकरी गलियों व घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है | इसी क्रम में आज एनडीआरएफ टीम ने माता आनंदमयी अस्पताल और रविन्द्रपुरी स्थित कीनाराम आश्रम व आसपास के इलाके को हाइपोक्लोराइड सलूशन से सेनेटाइज किया | बनारस की संकरी गलियों में छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकती, जिसके चलते एनडीआरएफ की टीमों ने वाटर पंप, स्प्रेयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से छिड़काव किया |

11 एनडीआरएफ, वाराणसी को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है और साथ ही लोगों से अपील कर रही है, कि वे इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशाशन का सहयोग करें। मास्क का उचित प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों का पालन करें । इसके अतिरिक्त राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहें |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6992


सबरंग