MENU

  टीकाकरण जागरूकता प्रचार रथ एवं सेल्फी प्वाइंट का किया शुभारंभ



 03/May/21

टीकाकरण अभियान के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता संसद द्वारा 15 दिवसीय सुरक्षा कवच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दूसरे चरण में आज शनिवार को कोरोना टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से टीकाकरण जागरूकता प्रचार रथ निकाला गया। जिसे मुख्य अतिथि कोविड प्रभारी एमएलसी ए0के0शर्मा व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही टीकाकरण के प्रति युवाओं में उत्साह एवं जागरूकता आए इस उद्देश्य से

स्वच्छता संसद द्वारा शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में कोरोना टीकाकरण जागरूकता सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिसका शुभारंभ कोविड प्रभारी एमएलसी ए0के0शर्मा एवं कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने किया। सेल्फी प्वाइंट के शुभारंभ अवसर पर कोविड प्रभारी एमएलसी ए.के.शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाए इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी

तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए स्वच्छता संसद की यह पहल सराहनीय है। सेल्फी प्वाइंट पर युवा आकर न सिर्फ अपने जागरूक होने का प्रमाण देंगे, बल्कि अन्य युवाओं को भी टीका लगवाने के लिए सोशल मीडिया माध्यम से जागरूकता का संदेश दे सकते हैं। प्रधानमंत्री के दूत ए0के0शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन स्तर पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कोरोना मुक्त काशी बनाने के संकल्प के साथ बनारस का प्रशासन, चिकित्सा, पुलिस, नगर निगम सहित सभी विभागों के

अधिकारीगण रात-दिन कार्य में जुटे हैं। काशी कोविड रिस्पॉन्स सेन्टर हर मरीज के कॉल को पूरी गंभीरता से सुन रहा है और उनके समुचित इलाज के लिए व्यवस्था कर रहा है। काशी की जनता का हमें सहयोग मिल रहा है। यदि हम सब थोड़ा और सजग व जागरूक हो जाएं तो हम कोरोना को अवश्य मात दे सकते है। इस लड़ाई में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी लगवाने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम के संयोजक स्वच्छता संसद के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कोरोना एक बड़ी चुनौती बनकर देश के सामने खड़ा है। अपने देश के लिए, परिवार के लिए और अपने लिए यह लड़ाई हर नागरिक को लड़ना है और इस लड़ाई में जीत हमें जागरूकता से ही मिलेगी। जागरूकता के लिए ही स्वच्छता संसद 15 दिवसीय सुरक्षा कवच अभियान चला रहा है। बनारस के लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में बच्चों की अपील वाली होर्डिंग लगाई गयी है। घर-घर पम्पलेट वितरित कराया जा रहा है। टीकाकरण प्रचार रथ निकाला जा रहा है और बनारस के 3 वैक्सनेशन सेंटर पर कोरोना टीकाकरण सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जहां युवा वैक्सीनेशन करवाने के बाद अपनी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने के लिए अपील करेंगे। कार्यक्रम में प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5709


सबरंग