वाराणसी के 'आज' समाचार पत्र समूह के निदेशक एवं प्रधान संपादक शार्दूल विक्रम गुप्त के बड़े पुत्र शाश्वत विक्रम गुप्त का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 47 वर्ष के थे। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका इलाज पिछले एक सप्ताह से सिगरा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। शुक्रवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में भदवर स्थित हेरीटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया जहां लगभग 9:00 बजे वे जीवन की अंतिम लड़ाई हार गए।
उनका अंतिम संस्कार 24 अप्रैल को पूर्वाह्न हरिश्चन्द्र घाट पर होगा। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये। उनकी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर (राजस्थान) में मेओ कालेज से हुई थी, ततपश्चात उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से बी.काम.आनर्स की डिग्री प्राप्त की। आपको मूर्तिकला और संगीतका विशेष शौक था।