MENU

23 अप्रैल से 01 मई तक आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस संबंधी समस्त कार्य स्थगित रहेंगे



 23/Apr/21

वाराणसी। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के प्रसार के रोकथाम हेतु प्रदेश के समस्त जनपदीय परिवहन कार्यालय में शिक्षार्थी लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा लाइसेंस संबंधी सभी सेवाओं हेतु आवेदकों द्वारा 23 अप्रैल से 01 मई तक बुक कराये गये स्लाट को 15 मई से रिशिडयूलिंग किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त अवधि के दौरान 23 अप्रैल से 01 मई तक कार्यालय में लाइसेंस संबंधी समस्त कार्य (शिक्षार्थी लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा लाइसेंस संबंधी सभी सेवाएं) स्थगित रहेंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3452


सबरंग