MENU

पद्म विभूषण पं. किशन महाराज की पत्नी श्रीमती वीणा देवी का हुआ निधन



 23/Apr/21

स्मृति शेष

पद्म विभूषण पं. किशन महाराज की पत्नी श्रीमती वीणा देवी का 87 वर्ष की उम्र में 21 अप्रैल शाम 9:30 बजे उनके कबीरचौरा स्थित आवास पर निधन हो गया।

श्रीमती रीना देवी की पुत्री अंजली मिश्रा ने बताया पिछले 1 सप्ताह से मां बीमार चल रही थी, जिनका इलाज चल रहा था, इसी बीच बुधवार रात्रि साढ़े नौ बजे में उन्होंने अंतिम सांस लिया।

बताते चलें कि नाद सम्राट पद्मविभूषण पं. किशन महाराज से वीणा देवी का विवाह 14 वर्ष की उम्र में ही हो गया था। महाराज जी का निधन वर्ष 2008 में हो चुका है।

श्रीमती वीणा देवी का जन्म 1933 में हुआ और उन्होंने 2021 में अपने भौतिक जीवन को त्यागकर परलोक की यात्रा पर चल पड़ी हैं।

वे अपने पीछे प्रख्यात तबला वादक पं. पूरण महाराज, पुत्री श्रीमती अंजली मिश्रा व पूर्णिमा शंकर सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर हमेशा के लिए गोलोक वासी हो गई हैं।

उनका अंतिम शव यात्रा बृहस्पतिवार सुबह 7:30 बजे कबीर चौराहा स्थित पं. किशन महाराज की आवाज से प्रारंभ होगी और महाश्मशान मणिकर्णिका घाट जाएगी, जहां उनके पुत्र पूरण महाराज मुखाग्नि देकर उन्हें अंतिम विदाई देंगे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8877


सबरंग