MENU

कोरोना मरीजों के इलाज हेतु ट्रामा सेंटर व कैंसर अस्पताल लहरतारा में 5-5 हाइपो कैनुला मशीन हुई इंस्टॉल



 21/Apr/21

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कोरोना मरीजों के इलाज हेतु ट्रामा सेंटर व कैंसर अस्पताल लहरतारा में आज मंगलवार को 05-05 हाइपो कैनुला मशीन मंगलवार तक इंस्टॉल कर दिए गये। निश्चित रूप से इन दोनों चिकित्सालयों में इन हाइपो कैनुला मशीन को लग जाने से कोरोना मरीजों के इलाज में गुणात्मक सहयोग मिलेगा।

इसके अलावा कोरोना से निपटने एवं कोरोना मरीजों को तत्काल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, जिला एवं बीएचयू प्रशासन के सामूहिक सहमति द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में ट्रामा सेंटर के 90 बेड को कोरोना मरीजो के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जबकि शेष आधे में अन्य मरीजों का उपचार होगा। जिसमें से आज 50 बेड कोरोना मरीजों के लिए क्रियाशील कर दी गई है। यह व्यवस्था आज मंगलवार से ट्रामा सेंटर में लागू हो गया। जबकि शेष बेड को एक दो दिन के अंदर आवश्यकतानुसार भी क्रियाशील कर दिया जाएगा। इसके अलावा तथा कैंसर अस्पताल लहरतारा में भी 60 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है, जो भी आज से लागू हो गया है।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5578


सबरंग