MENU

ब्राजील में 15 दिनों तक स्वामी प्रबुद्धानंद की 'वेदान्त-चर्चा' बनी मीडिया की सुर्खियां



 20/Aug/18

अति हर्ष की बात है कि श्री भगवान जी (इंटरनेशनल वेदान्त सोसाइटी के प्राण-पुरुष) के कृपापात्र एवं परमप्रिय शिष्य, इंटरनेशनल वेदान्त सोसाइटी (जिसके दो आश्रम वाराणसी में भी हैं) के जनरल सेक्रेटरी स्वामी प्रबुद्धानंद पुरी जी इन दिनों दुनिया के पाश्चात्य देशों के भ्रमण पर हैं, जहाँ 'वेदान्त-चर्चा' उनका परमोद्देश्य है। वर्तमान में, स्वामी जी ब्राजील में हैं, जहाँ अनेक टी.वी. कार्यक्रमों एवं धार्मिक-आध्यात्मिक संस्थाओ के द्वारा ब्राज़ील के जनमानस को 'वेदान्त-वाणी' प्रदान कर रहे हैं।

दिनांक 17 अगस्त को ब्राजील स्थित भारतीय दूतावास तथा स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिनमें स्वामी जी मुख्य अतिथि वक्ता रहे। अभी 15 दिनों तक ब्राजील में इसी भाँति सक्रिय रूप से स्वामी जी वेदान्त-व्याख्यानों में रत रहेंगे।

ब्राजील भ्रमण के उपरान्त स्वामी जी यूरोप के अनेक देशों जैसे- जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, वर्शिलोना इत्यादि देशो में जाऐंगे। यह सूचना आई. वी. एस. वाराणसी के कृष्णरूप चैतन्य ने दी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3086


सबरंग