भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय वाराणसी के उपमहाप्रबंधक (व्यय एवं परि.) विनोद कुमार सिन्हा की पहल पर, जिलाधिकारी वाराणसी के सौजन्य से एसबीआईएलडी, प्रशासनिक कार्यालय वाराणसी में आज 15 अप्रैल को कोविड-19 सुरक्षात्मक उपायों के तहत टीका उत्सव अभियान आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को कोविड-19 की पहली खुराक सफलता प्रदान की गई। कुल लगभग 250 लोगों का टीकाकरण किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विनोद कुमार सिन्हा उप महाप्रबंधक, महमूद अख्तर, सुनील कुमार उपाध्याय, सुबोध सिंह, अखिलेश तिवारी, सुनीता सिंह ( एएनएम) एवं सुश्री प्रीति राय (एएनएम) का अहम योगदान रहा।