MENU

एनडीआरएफ ने बताये कोरोना बचाव के उपाय व लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर



 12/Apr/21

वाराणसी में कोरोना की दूसरी लहर से पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं एनडीआरएफ़ विभिन्न क्षेत्रो में सेनिटायजेशन व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है | एनडीआरएफ़ की टीम ने कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में वाराणसी स्थित राजकीय वृद्ध एवं अशक्त गृह (महिला), दुर्गाकुंड में रहने वाली बेसहारा महिलाओ को कोरोना वायरस संबंधी उपायों के बारे में बताया और मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर एनडीआरएफ़ के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.पंकज गौरव द्वारा वृद्ध महिलओं की स्वास्थ्य की जाँच की गई एवं जरुरतमंदो को दवाइयों का वितरण किया गयाI टीम ने वृद्धाश्रम के पूरे क्षेत्र में सेनिटायजेशन का कार्य भी किया | कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ़ के कमान्डेंट द्वारा वृद्ध महिलाओ को नि:शुल्क मास्क, फलों व सेनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता के बारे में समझाया गया I

जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ ने महिलाओ व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ़ की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा आश्रम में दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6489


सबरंग