MENU

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में की जनसुनवाई



 01/Apr/21

वाराणसी। प्रदेश सरकार के स्टांप न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कोरोना काल में अर्से बाद आज गुरुवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान विजय विहार कॉलोनी नक्खीघाट के निवासी अखिलेश पांडे ने बीएमए वेल्थ शेयर कंपनी के ब्रोकर पर पंचानवे लाख की धनराशि न देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।

माल गोदाम रोड कैंट के रविशंकर सिंह ने अपनी दुकान पर दबंगों का कब्जा करने की शिकायत की जिस पर मंत्री ने एसओ कैट को कार्रवाई के लिए प्रकरण को अग्रसारित किया। सिकरौल कांड के निवासी डॉ0 आर0एस0कुशवाहा में अपनी बेटी का उत्पीड़न करने का दामाद पर आरोप लगाया जिसकी जांच के लिए मंत्री ने एसओ कैंट को जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने को निर्देशित किया। रामनगर निवासी मनीष चौरसिया में प्रार्थना पत्र दिया कि होली से पूर्व मंडी में खड़ी उनकी ट्रक का एआरटीओ ने अकारण चालान कर दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2703


सबरंग