वाराणसी। स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को श्रीराम कटरा तेलियाबाग में जलकल, जलनिगम, नगर निगम, IPDS, बिजली विभाग के अधिकारियों व स्थानीय जनता के साथ चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को जन समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि तेलियाबाग क्षेत्र में 10 हॉर्स पॉवर का मिनी ट्यूबवेल व संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर अथवा हिन्दुस्तान कार्यालय के निकट एक ओवरहेड टैंक बन जाने से स्थानीय स्तर पर पेयजल की समस्या का समाधान होगा। जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, वहीं दूसरी IPDS योजना के अंतर्गत कई क्षेत्रों में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा भूमिगत केबलिंग के बाद भी खोदी गयी सड़के न बनने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि 4.29 करोड़ की धनराशि प्राप्त होने के बाद भी नगर निगम सड़के बनाने में शिथिलता बरत रहा है इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 1 माह में सड़कों का निर्माण करने को कहा। नाटी इमली स्थित लेबर कालोनी में पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि कई महीनों से 3 में से 2 मोटर खराब पड़े हुए हैं खराब मोटर को ठीक करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा, इस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूरे शिर्ष वरूणा क्षेत्र में खराब पड़े 45 ट्यूबवेल के ठीक करने के लिए 15वें वित्त से 80 लाख की धनराशि का प्रस्ताव भेजा गया है, एक अन्य नदेसर स्थित अहिराना गली में पेयजल लाइन अनंता कालोनी स्थित ओवरहेड टैंक से जोड़ने को कहा, एवं ढेलवरिया में वर्ष 2019 में स्थापित ट्यूबवेल जो मात्र 25 दिन में ही खराब हो गया इसके लिए जलनिगम के अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।