MENU

मनोज कुमार शर्मा (कमान्डेंट) ने संभाली 11 एनडीआरएफ की कमान



 01/Apr/21

आलोक कुमार सिंह (डी.आई.जी.) के एनडीआरएफ में उनके कार्यकाल पूरा होने के पश्चात 11 एनडीआरएफ की कमान मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट ने संभाल ली है।

इन्होने ने 1991 में बतौर अधिकारी सीमा सुरक्षा बल में अपनी सेवा शुरू की और 2010 में कमान्डेंट के पद पर पदोन्नत हुए I अपने कार्यकाल के दौरान ये यू एन मिशन, भारत-पाकिस्तान और भारत- बांग्लादेश की अलग-अलग सीमाओं पर सेवाएँ देने के साथ ही एस पी जी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ में आने पर इन्होने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल स्थित सभी क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों में मौजूद बचाव कर्मियों से मिले और इलाकों का निरीक्षण किया।

बाबा काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन और आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद उन्होंने 11 एनडीआरएफ का पदभार संभाला और बल के सभी रेस्क्युर्स और स्टाफ को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने व त्वरित कार्यवाही हेतु सदैव तैयार रहने का दिशा निर्देश दिए।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5485


सबरंग