राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी कौशल राज् शर्मा ने वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि 2020-21 के लिए वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है अतः सभी देयकों का भुगतान समय से पूर्व कर लिया जाए। बीएचयू के पीएमआर कार्यक्रम के संचालन में विगत 3 वर्षों से कोई भी धनराशि व्यय ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित किया कि बीएचयू को पत्र जारी करते हुए धनराशि खर्च ना होने का कारण पूछा जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सा विभाग के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।