MENU

जिलाधिकारी ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड ओपीडी, आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण



 31/Mar/21

सीएमएस को निर्देशित किया कि इस बार कोरोना की प्रजाति काफी खतरनाक है। इसलिए कर्मचारियों को अधिक खतरे की सम्भावना है उन्हें विशेष रूप से सुरक्षात्मक तरीके अपनाते हुए मरीजों की देखभाल करनी है। मरीजों को भोजन समय से दिया जाय, गुणवत्ता की जांच करते रहें। नये मरीजों के लिए सरकार के द्वारा जारी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान में भर्ती चार कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए डाक्टरों की टीम के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली तथा उनके इलाज के बारे में पूछा। आइवरमेक्टिन सहित अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा कोविड मरीजों की जांच की व्यवस्था देखी। कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5312


सबरंग