MENU

रगंभरी एकादशी के दुसरे दिन महा मशान मणिकर्णिका घाट पर खेली गयी चीता भस्म की होली



 25/Mar/21

सुबह से भक्त जन दुनिया की दुर्लभ, चीता भस्म से खेली जाने वाली होली की तैयारी में लग गये थे। और जब समय आया बाबा के मध्याह्न स्नान का उस समय मणिकर्णिका तीर्थ पर तो भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हजारों हजार की संख्या में भक्तों का जन सैलाब मणिकर्णिका घाट पर पहुंच रहा था।

(यह कहा जाता हैं कि बाबा दोपहर में मध्याह्न स्नान करने मणिकर्णिका तीर्थ पर आते हैं तत्पश्चात सभी तीर्थ स्नान करके यहां से पुन्य लेकर अपने स्थान जाते हैं और वहां स्नान करने वालों को वह पुन्य बांटते हैं)

अंत बाबा स्नान के बाद अपने प्रिय गणों के साथ मणिकर्णिका महामशान पर आकर चीता भस्म से होली खेलते है। वर्षों की यह परम्परा अनादि काल से यहा भव्य रूप से मनायी जाती रही हैं।

इस परम्परा को पुनर्जीवित किया बाबा महाश्मसान नाथ मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने जो पिछले 21 वर्षों से इस परम्परा को भव्य रूप देकर दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाया।

गुलशन कपूर ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की काशी में यह मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना(विदाई) करा कर अपने धाम लाते हैं जिसे उत्सव के रूप में काशीवाशी मनाते है और रंग का त्योहार होली का प्रारम्‍भ माना जाता है, इस उत्सव में सभी शामिल होते हैं जैसे देवी, देवता,यछ,गन्धर्व, मनुष्य और जो शामिल नहीं होते हैं वो हैं बाबा के प्रिय गण भूत, प्रेत, पिशाच, दृश्य, अदृश्य, शक्तियाँ जिन्हें बाबा ने स्वयं मनुष्यों के बीच जाने से रोक रखा है।

लेकिन बाबा तो बाबा हैं वो कैसे अपनो की खुसियों का ध्यान नहीं देते अंत सब का बेडा पार लगाने वाले शिवशंम्भु उन सभी के साथ चीता भस्म की होली खेलने मशान आते हैं और आज से ही सम्पूर्ण विश्व को प्रंश्नता, हर्ष-उल्लास देने वाले इस त्योहार होली का आरम्भ होता हैं जिसमें दुश्मन भी गले मिल जाते हैं।

चुकी इस पारंपरिक उत्सव को काशी के मणिकर्णिका घाट पर जलती चीताओ के बीच मनाया जाता हैं जिसे देखने दुनिया भर से लोग काशी आते हैं। और इस अद्भुत,अद्वितीय,अकल्पनीय होली को देखकर,खेलकर दुनिया की अलौकिक शक्तियों के बीच अपने को खड़ा पाते हैं और जीवन के सास्वत सत्य से परिचित होकर बाबा में अपने को आत्म शांत करते हैं।

आज इस आयोजन में गुलशन कपूर ने बाबा महाश्मशान नाथ और माता मशान काली ( शिव शक्ति ) का मध्याह्न आरती कर बाबा को जया, विजया,मिष्ठान, व सोमरस का भोग लगाया गया । बाबा व माता को चीता भस्म व गुलाल चढाया और होली प्रारंभ किया जिससे पुरा मंदिर प्रांगण और शवदाह स्थल भस्म से भर गया , इस उत्सव में इस वर्ष विशेष रूप से पाताल पूरी के मंहत श्री बालक दास जी,चैनू प्रसाद गुप्ता,विभुती नारायण सिंह, विजय शंकर पांडेय,राजू पाठक,जंत्रलेश्वर यादव,(अध्यक्ष-काशी विश्वनाथ दल) अरुण सिंह, संतोष सेठ,ओमप्रकाश जायसवाल, नित्यानंद त्रिपाठी,बिहारी गुप्ता,मनोज शर्मा,दीपक तिवारी,विवेक चौरसिया,पार्षद कुंवरकातं, पूर्व पार्षद रवि विश्वकर्मा,रजनी जयसवाल,रिना श्रीवास्तव,सोनी जयसवाल,सारिका सिन्हा,राजीव सिंह सहित हजारों महिला पुरुष शामिल हुए ।

आज बाबा की आरती से पहले यह प्रार्थना की गयी कि सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस से मानव जाति पर जो ख़तरा आया है उससे देवाधिदेव महादेव,महाकाल सब की रक्षा करे इस बिमारी को जडमूल से नष्ट करे,व अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दीर्घायु व शस्कत बनाये और पूरे विश्व जगत का कल्याण करें । तत्पश्चात आरती प्रारंभ हुआ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3393


सबरंग