बनारस रेल इंजन कारखाना संरक्षा विभाग के तत्वावधान में 50वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बरेका कर्मशाला के पूर्वी गेट में महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा नवनिर्मित आपदा प्रशिक्षण केन्द्र ‘मंथन’ का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर अपनी विचार व्यक्त करती हुईं महाप्रबंधक गोयल ने कहा कि बरेका के संरक्षा विभाग सहित रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड एवं अन्य संगठनों द्वारा आपदा काल में सदैव तत्पर रहता है । बरेका द्वारा बनाए गये ‘आपदा प्रबंधन योजना’ को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के विशेषज्ञों द्वारा अनुमोदित किया गया है एवं इसकी सराहना भी की गई है । बरेका के आपदा प्रबंधन तंत्र दुरूस्त बना हुआ है, इसके लिए समय-समय पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का सहयोग भी प्राप्त होता रहता है।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा दल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड व स्काउट्स/गाइड्स द्वारा अग्निशमन, राहत एवं बचाव कार्य का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसमें अग्निशमन यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाना, घायलों को काफी ऊंचाई से स्ट्रेचर एवं रस्सी तथा बिना पर्याप्त साधनों के उन्हें नीचे उतारना, उनका प्राथमिक उपचार करना तथा दुर्घटना स्थल से घायलों एवं पीड़ितों को चिकित्सा हेतु दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने हेतु विभिन्न विधियों जैसे स्ट्रेचर ड्रिल, त्रिहत्था आसन, दोहत्था आसन, फोर एण्ड आफ्ट विधि, फायर मैन लिफ्ट तथा मानव बैसाखी आदि का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, डी.एस.जंगपांगी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, वी.के.सक्सेना, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, पी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, वाई.के.श्रीवास्तव, प्रमुख वित्त सलाहकार, आलोक कुमार, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, संतोष कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, डॉ.सुजीत मल्लीक, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन नितिन मेहरोत्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम का संचालन अमलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ अनुवादक ने किया।
आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कर्मशाला परिसर स्थित भंडार एवं डिपो में संरक्षा अधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संरक्षा शपथ, संरक्षा उपकरणों के प्रयोग तथा अग्निशमन पर प्रशिक्षण दिया गया ।