समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लगातार फर्जी मुकदमे लगाकर पुलिसीया उत्पीड़न के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड एंव महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठके से मिलकर ज्ञापन दिया व समस्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
विगत दिनों छात्र नेता राहूल सोनकर के उपर भी फर्जी मुकदमा लिखा गया था जो अभी तक नही हटाए जाने से सपा कार्यकर्ताओं मे रोष है।
पुन: सिगरा थाना प्रभारी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह चुनमुन के पुत्र इंजीनियर विवेक सिंह पर फर्जी हरिजन एक्ट का मुकदमा लगाकर उत्पीड़न का कार्य कर रही हैं।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि विपक्ष के इशारे पर लगातार सपा कार्यकर्ताओं का वाराणसी पुलिस फर्जी तरीके से मुक़दमा लगाकर उत्पीड़न कर रही हैं । सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से कहा कि पुलिस सपा कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रही इस पर अंकुश लगाया जाए।
समस्त प्रकरण से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अवगत कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने सपा नेताओं की शिक़ायत को सुनने के पश्चात समस्त प्रकरण संज्ञान में लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
वरिस्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुजित यादव ( लक्कड़), महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा , महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,वरिष्ठ नेता आत्मा राम यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर पांडेय, डॉ.उमाशंकर यादव,जिला महासचिव आनंद मौर्या, पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी,राधाकृष्ण संजय यादव,डॉ.ओपी सिंह, नथुनी यादव,राकेश सिंह चुनमुन,ओपी पटेल,नन्हे जायसवाल,विवेक सिंह, तनुज पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।