MENU

 कांग्रेसियों ने डीएम से की मांग शिवरात्रि के पहले बाबा दरबार से जुड़े सभी मार्गों को कराएं दुरुस्त



 03/Mar/21

आगामी 11 मार्च शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर,महानगर कांग्रेस जनो का प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे की अगुवाई में कचहरी स्थित रायफल क्लब जा जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में सुनवाई सुन रहे ए ड़ी एम फाइनेंस महोदय को ज्ञापन सौंप निम्नलिखित मांग की गयी।।
1 काशी विश्वनाथ मंन्दिर को जोड़ने वाले मार्गो को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराया जाए,जिसमे गोदौलिया से ज्ञानवापी तक विशेष रुप से।।
2 मंदिर से संबंधित गलियों का भी निर्माण भी युद्ध स्तर से अविलंब कराए जाएं,
2 पंचकोशी मार्गो को दुरुस्त करा उसपे सफाई,सुविधा व सुरक्षा भी मुहैया कराया जाए,
4 अर्दली बाजार से महावीर मंदिर तक के मार्ग का निर्माण जो कि वर्षो से विलम्बित हैं उसे शिवरात्रि के पहले पूर्ण कराया जाए।।
इस अवसर पर राघवेन्द्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू,मनीष मोर्लिया, आंनद सिंह,डॉ राजेश गुप्ता,अशोक सिंह,विनय शजेदा,मनीष शर्मा, आंनद पाठक,बहमदत्त त्रिपाठी,आशिष पाठक,अनीश खां, अनुपम राय, आकाश मल्होत्रा,विवेक यादव,कुश त्रिपाठी,रामजी गुप्ता,संदीप मिश्रा, कल्पनाथ शर्मा,राज जायसवाल, रोहित केशरी,रोहित दुबे,किशन यादव,प्रिन्स चौबे, दीपक यादव समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे,।।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6761


सबरंग