MENU

 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर व्यापारियों नें सुनाई अपनीं समस्या 



 01/Mar/21

बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी जौनपुर, मिर्जापुर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में जोश का संचार बढ़ा गया । तो वहीं व्यापारीगढ़ भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर रोजगार एवं व्यापार करने में आ रही असुविधाओं के प्रति अवगत कराते हुये पत्रक सौपें । रविदास जयंती समारोह में शामिल होनें के पश्चात श्री अखिलेश यादव लालबहादुर शास्त्री एअरपोर्ट पहुँचे। वहां वाराणसी में व्यापारी समाज की समस्यों को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वाराणसी एन. पी. जायसवाल ( नन्हें ) जी नें जी.एस.टी,जिला पंचायत के अनर्गल अवैध वसुली, बांट-माप एवं फूड विभाग द्वारा हो रहे शोषण की विधिवत जानकारी उनको दी है । इसपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी नें कहा की समाजवादी सरकार सदैव व्यापारियों की हितैषी रही है। पुनः समाजवादी सरकार आनें पर व्यापारी आयोग का गठन किया जायेगा । जिसमें जी.एस.टी. सहित अन्य असुविधाओं को खत्म करनें के लिये कड़े कानून बनायें जायेंगे।प्रतिनिमण्डल सदस्य एवं संगठन मंत्री सुभाष पाल, राधेश्याम गुप्ता, रमेश गुप्ता, धर्मवीर गुप्ता, नीरज गुप्ता, इत्यादि कई प्रमुख व्यपारी, गणमान्य आदि लोग शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8462


सबरंग