MENU

 विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड बंगालीटोला में73.85 लाख से लगने वाले मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास



 01/Mar/21

विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी कैन्ट विधानसभा के बंगालीटोला वार्ड के गणेश महाल क्षेत्र में पूर्व विधायक डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यास। मिनी ट्यूबवेल की स्वीकृत राशि 73.85  लाख है। इस कार्य को कराने वाली कार्यदायी संस्था होगी उत्तर प्रदेश जल निगम।
विधायक ने शिलान्यास के दौरान बताया कि इसके कार्य प्रारंभ करते ही एक बड़े क्षेत्र में पेयजल समस्या का निदान होगा। साथ ही विधायक ने वहां के स्थानीय निवासियों का माल्यार्पण कर अभिवादन भी किया। साथ ही विधायक ने कहा कि हर घर, शुद्ध जल का नारा आदरणीय प्रधानमंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से पूरा हो रहा है।
शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक व स्व. नीलकंठ शास्त्री जी के सुपुत्र श्री विश्वजीत चैटर्जी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे बंगालीटोला के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, रामगोपाल वर्मा, दिलीप तुलस्यानी, विजय द्विवेदी 'बिज्जू गुरु', अमित सिंह चिंटू, विश्वजीत सेन, सौरव भट्टाचार्य, बप्पा गौर, संजय कार्तिक, नंदी बलाई, पप्पू, उत्तम, गोपाल गुप्ता, समीर यादव एवं गणेशमहाल क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6916


सबरंग