MENU

संत श्रीरोमानी रविदास जी की जयंती मनाई गई 



 27/Feb/21

आज सुभासपा ने संत श्रीरोमानी रविदास जी की जयंती भरलाई शिवपुर भरलाई कैम्प कर्यालय पर मनाई गई।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि सतगुरुङ रविदास जी भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया। रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियाँ इनकी शरण में आकर भ क्ति मार्ग से जुड़े। जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अंत (अन्त) के लिए काम किया।
शशिप्रताप सिंह ने रविदास मंदिर में सेवको संघ बैठकर दर्शनार्थियों का जूता चपल साफ पालिस किया और रैदासियों के साथ हाथ बढ़ाया 
11 बजे विधायक कैलाशनाथ सोनकर के नेतृत्व में दर्जनों भर लोग रविदास मंदिर सिरगोवर्धन मंदिर जा कर माथा टेका ओर प्रसाद ग्रहण किया आशीर्वाद लिया
मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर, महानगर अध्यक्ष जागेश्वर राजभर सुमित राजभर , सुमित राजभर , सांचु राजभर, डॉ बसंत , गुलाब राजभर, दसरथ राजभर, राजू राजभर, गोपाल राजभर आदि।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5518


सबरंग