MENU

माघी पूर्णिमा और रविदास जयंती के अवसर पर गंगा घाट पर एनडीआरएफ की टीमें रहेगी तैनात



 25/Feb/21

माघी पूर्णिमा और रविदास जयंती के अवसर पर एनडीआरएफ की टीमों को विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंगा नदी में तैनात किया गया है । इस पर्व पर जनपद वाराणसी और आस पास के जनपदों से श्रद्धालुगन गंगा स्नान एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजन करने के लिए वाराणसी में आते हैं I जिसके कारण दशाश्वमेध घाट, शीतलाघाट, राजघाट (भेन्सासुर) घाट इत्यादि घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है I श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ की तीन टीमों को गंगाजी में इन घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मोटरबोट और बचाव कर्मियों सहित तैनात किया गया है । जिसमें गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य बचाव उपकरणों के साथ मौजूद हैं I

इस अवसर पर 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक अलोक कुमार सिंह ने बताया कि माघी पूर्णिमा और रविदास जयंती के अवसर पर श्रद्धा की डुबकी लगाने आये लाखों श्रद्धालुओं के लिए इस पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी के घाटों पर पवित्र स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गयी हैं और उन्होंने अपील की के दूर दूर से आये श्रद्धालु सावधानी बरतते हुए इस पर्व को मनाएं और एनडीआरएफ उनके इस पर्व को सफल बनाने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उनकी सुरक्षा में उपस्थित है I कोरोना महामारी का प्रभाव कम हुआ है पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए इसके सुरक्षा मानकों एवं बचाव के तरीकों का भी ध्यान रखना जरूरी है I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3304


सबरंग