MENU

 सर्राफा कारोबारियों ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास को 30 लाख की धनराशि किया समर्पित : रवि सर्राफ



 19/Feb/21

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास मे समर्पण हेतु शुक्रवार को काशी के सर्राफा व्यापारियों ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय जी को 30 लाख का चेक समर्पण किया।
शुक्रवार को ठठेरी बाजार स्थित शेरवाली कोठी में आयोजित वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ द्वारा समर्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री चंपत राय ने कहा कि विगत 5 फरवरी 2020 को ट्रस्ट का गठन हुआ, मगर उसके बाद कोरोना से मुक्ति के समय का इंतजार करते सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि मकर संक्रांति से रविदास जयंती (27 फरवरी) तक 42 दिनों का समर्पण अभियान पूरे देश में चलेगा।

उन्होंने कहा कि महंत नृत्य गोपालदास जी जो इस समय अस्वस्थ हैं और आईसीयू में है, उन्हीं की प्रेरणा से इस अभियान को प्रारंभ किया गया। यह समर्पण अभियान कल्पना से भी आगे है। पूरे देश में लगभग 4,00,000 गांवों व कस्बों में लगभग 11 करोड़ परिवारों ने इस अभियान में योगदान दे रहे हैं।

 1,75,000 टोलियां बनाकर 9 से 10 लाख सहयोगी पूरे राष्ट्र में समर्पण के लिए घूम रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1544


सबरंग