MENU

स्‍टाईलो ब्‍यूटी सलोन एण्‍ड एकेडमी का हुआ उद्घाटन



 17/Feb/21

सिगरा स्थित शास्‍त्री नगर में स्‍टाईलो ब्‍यूटी सलोन एण्‍ड एकेडमी का उद्घाटन अधिष्‍ठाता शैलेन्‍द्र श्रीवास्‍तव व सुमन लता श्रीवास्‍तव की पुत्री वृद्धी श्रीवास्‍तव ने फीता काट कर किया।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप से महेश चन्‍द्र श्रीवास्‍तव (बीजेपी युपी अध्‍यक्ष), आशुतोष सिन्‍हा (एमएलसी) अंकुश राजा (भोजपुरी एक्‍टर), क्रिती पाठक (भोजपुरी एक्‍ट्रेस), सुनील एस.कुमार (भोजपुरी गायक) आदि ने शिरकत की।

कार्यक्रम में शालिनी गुप्‍ता(इवा मिस इंडिया इन्‍टरनैश्‍नल 2019) भी उपस्थित रहीं। पत्रकारो द्वारा पुछे गये एक सवाल के जवाब में अतिथियों का कहना था कि सलोन के साथ एकेडमी खोलने का मुख्‍य उपदेश्‍य है युवतियों और महिलाओं को सुन्‍दर दिखने व  सुन्‍दरता के प्रति रुझान पैदा करना ताकी वे लोग अपनी सुन्‍दरता पर ध्‍यान देने के साथ ही नये सलोन खोल आजीविका के उद्देश्‍य को पुरा कर सकें।

सुमन लता श्रीवास्‍तव ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्‍यवाद अर्पित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9459


सबरंग