MENU

   मरियम फाउंडेशन और जे.आई.एच बनारस द्वारा हुआ कंबल वितरण



 16/Feb/21

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर दिल्ली द्वारा  आयोजित तथा मरियम फाउंडेशन और जे.आई.एच बनारस द्वारा गरीब परिवार में कंबल वितरण किया गया। आयोजन का मकसद धर्म और जाति की भावना से ऊपर उठकर सभी इंसानोंके उत्थाटन के लिए राहत कार्य करना है। 
इस कार्यक्रम के मुख्यि आयोजक असदुला आजमी, डॉ.एम अकबर, दमदार बनारसी, शाकिब भारत, नूरलहुदा एडवोकेट, फैसल महतो, ज्ञान संकुल सिंह, आदि समाजसेवी रहे । कार्यक्रम का मकसद लोगों को सौहार्द और मानवता के प्रति जागरुक करना रहा ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव मोहम्महद शाहिद अंसारी ने किया


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5967


सबरंग