MENU

गोवा के सांसद व केंद्रीय मंत्री श्रीपाद एसो नाईक जायसवाल के पत्नी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत



 01/Feb/21

गोवा के सांसद व केंद्रीय आयुष एवं रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक (जायसवाल) की पत्नि जयश्री ऐसो की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ.अनूप कुमार जायसवाल ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दुर्घटना में घायल
केंद्रीय मंत्री के जल्द स्वास्थ्य लाभ हेतु बाबा विश्वनाथ के प्रसाद रूपी रुद्राक्ष की माला प्रदान करने हेतु शिव रूद्राक्ष अनुसंधान केंद्र प्राइवेट लिमिटेड, शिव ज्योति हॉस्पिटल के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनूप कुमार जायसवाल गोवा स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। तत्पश्चात मंत्री जी के ओल्ड गोवा स्थित पैतृक आवास पहुँचकर उनके पुत्र भाजपा युवा नेता, गोवा जिला पंचायत सदस्य सिद्धेश श्रीपाद नाईक (जायसवाल) से मिलकर ज्योतिषाचार्य ने वाराणसी के समस्त जायसवाल समाज एवं जयसवाल क्लब के सदस्यों पदाधिकारियों की ओर से शोक संवेदना करते हुए मंत्री जी के जल्द स्वास्थ होनें की कामना किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5926


सबरंग