MENU

वीरेन्द्र कुमार यादव काका ने गरीबों को किया कम्बल वितरण



 27/Jan/21

गाजीपुर के वीरेन्द्र कुमार यादव काका ने कड़ाके की व ठंड में असहायों व गरिबों को 200 कम्बल वितरण किया । काका ने कहा कि वह अपने गांव में असहायों व गरिबों की बराबर मदद करते रहेंगे इस मौके पर गांव के लोगों में मोहन,शीवबदन सिंह यादव, कीशोर यादव, मनोज राम, पतरू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7140


सबरंग