गाजीपुर के वीरेन्द्र कुमार यादव काका ने कड़ाके की व ठंड में असहायों व गरिबों को 200 कम्बल वितरण किया । काका ने कहा कि वह अपने गांव में असहायों व गरिबों की बराबर मदद करते रहेंगे इस मौके पर गांव के लोगों में मोहन,शीवबदन सिंह यादव, कीशोर यादव, मनोज राम, पतरू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।