MENU

प्रदेश में गरीबों की सुनवाई नहीं : रघुनाथ चौधरी



 16/Jan/21

बसपा सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री यूपी मायावती के 65वें जन्मदिन पर शुक्रवार को आंबेडकर चौराहा के पास शास्त्री घाट पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हुए गरीबों में गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया। मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के प्रभारी व पूर्व राज्यमंत्री रघुनाथ चौधरी ने कहा कि देश व प्रदेश में गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है। बसपा शासन में सर्वसमाज और हर वर्ग का ध्यान रखा जाता था।

रघुनाथ चौधरी ने पंचायत चुनाव के साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत की तैयारी के लिए अभी से जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा, हमारी जीत ही बसपा अध्यक्ष के लिए बड़ा तोहफा होगी। देवब्रत शर्मा ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार चुप है। यह किसानों की अनदेखी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंजी. नवीन भारत, अवनीश कुमार, मुंशीराम सुमन, मेराज फारुकी जुग्गन, सुरेंद्र कुमार, दीपचंद चौधरी, मोहन राजभर, संतोष अनल, हर्ष राजभर, अजय प्रताप सिंह, सुजीत मौर्या, लक्ष्मण राम, एमपी अहिरवार, सुधा चौरसिया, दयाशंकर भारती, राजबाबू, अरविंद, अबू बाकर आदि थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3909


सबरंग