षष्ठपीठ श्रीगोपाल मंदिर,चौखम्भा,काशी में आज मंगला के दर्शन के उपरांत षष्ठपीठाधीश्वर 108 श्रीश्याममनोहरजी महाराजश्री एवं गो.प्रियेन्दु बाबा ने श्रीमत्प्रभुचरण गुसाई श्रीविट्ठलनाथजी के छवि का तिलक एवं माल्यार्पण कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।
सरकार द्वारा निर्देशित कोविड 19 के नियमों के अनुरूप मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता व पदयात्रा को स्थगित रखते हुए शोभायात्रा, षष्ठपीठ श्रीगोपाल मंदिर, चौखम्भा, काशी के प्रांगण से प्रात: 7:30 बजे गो.प्रियेन्दु बावा के नेतृत्व में गुसाईं श्रीविट्ठलनाथजी की छवि सुखपाल पर विराजकर जो वैष्णवजन द्वारा कंधे पर उठाए हुए थे, मंदिर प्रांगण से निकलकर वापिस मंदिर में आएगी। पदयात्रा इस वर्ष स्थगित की गयी थी, अत: अपरान्ह 3 बजे कार द्वारा श्री गुसाईजी के चित्र जी चरणाट घाट पधारेंगे,जहॉं पर चुनार के वैष्णवजनों द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा।
7 एवं 8 जनवरी 2021 को चरणाट धाम मंदिर प्रांगण में दर्शन, बधाई, संकीर्तन, सत्संग, परिक्रमा, श्री गिरिराजजी का दुग्धाभिषेक एवं व्रजचौरासी कोस लीली परिक्रमा (सन 2018) के उपलक्ष में ‘स्मारिका’ का लोकार्पण, विद्वानों का प्रवचन, पू. महराज का आशीर्वचन एवं पालन के दर्शन प्रतिवर्ष भांति यथावत होंगे। इस सभी उत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का अनिवार्य रूप से पालन किया जायेगा।
इस असवर पर श्रीमुकुन्दगोपाल सेवा संस्थान के राधे कृष्ण अग्रवाल, हरीदास पारीख, अरुण पारीख, मुरारीदास अग्रवाल, अतुल शाह, मनोज मुनीमवाला, राजेश अग्रवाल (जी.एन), रमेश भाई दिल्लीवाला, जय कृष्ण दास, जयंती लाल शाह व्यवस्था को सम्पादित कर रहे थे।