दी सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता साथी आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनें जानें पर बुधवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार में अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमशंकर पांडेय, आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी अनुज यादव व संचालन सेंट्रल बार महामंत्री शैलेन्द्र सिंह बबलू ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिंह ने बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को धन्यवाद देतें हुए कहा कि मैं पहलें भी अधिवक्ता था आज भी हूँ और हमेशा रहूंगा। क्योंकि मैं आपके बीच रहकर सारी समस्याओं से अवगत हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो आठों जनपद के अधिवक्ता साथियों ने बहुत मदद की। वोट बनवाया व मतदान स्थल तक लेजाकर वोट दिलवाया। उन्होंने कहा कि मैं जीवनभर आप अधिवक्ता साथियों का शुक्रगुज़ार रहूंगा। और आज इस काबिल बन गया हूं कि आपलोगो की बातों को सदन तक ले जा सकता हूं। इस लायक आपलोगो ने हमें बनाया है। प्रेमशंकर पांडेय ने कहा कि मैं अपने अधिवक्ता साथियों का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने कोरोना काल में असहाय गरीब अधिवक्ताओं की मदद के लिए आगे आये।
⚡सेंट्रल बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक उपाध्यक्ष ने कहा कि आशुतोष सिन्हा आप पहलें अधिवक्ता है उसके बाद एमएलसी इसलिए पहलें अधिवक्ताओं की जो भी समस्या हो उनके बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुने और सदन तक ले जाये मैं आशा करता हूं आप आगे मंत्री बने।
बनारस बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि मुख्य अतिथि एमएलसी को वक्ताओं ने अधिवक्ता की तमाम समस्याओं को बताया लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आशुतोष सिन्हा आपको इस पद पर देखकर बहुत खुश हूं। ये मै नहीं सारे अधिवक्ता खुश हैं। क्योंकि आपने दरवाजा खोल दिया है। अब हर अधिवक्ताओं के मन में ये आशा जगी है कि हम मंत्री, विधायक, सांसद बन सकते हैं, लेकिन बनने के बाद अपने अधिवक्ताओं से अलग मत होईयेगा।
अनुज यादव ने कहा कि हमारे बीच के दो-दो साथी आज मंत्री हैं पर अधिवक्ताओं की समस्याओं को भूल गयें, मैं नवनिर्वाचित एमएलसी आशुतोष सिन्हा से आशा करता हूं कि अधिवक्ताओं की पीड़ा को सुनें, उनकी भी मजबूरियां होतीं है उसको सदन तक लेकर जाये।
इस मौके पर सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय, महामंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह बबलू, नवनिर्वाचित सेंट्रल बार अध्यक्ष अशोक उपाध्य्याय, महामंत्री कन्हैयालाल पटेल, बनारस बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, संजय सिंह दाड़ी, रंजन मिश्रा, डीएन यादव, मीरा यादव, जयश्री पाठक, विधिक पत्रकार घनश्याम मिश्रा, विरेन्द्र सिंह, मनोज तिवारी नरेंद्र श्रीवास्तव झुन्ना, कमलेश यादव, मनोज उपाध्याय, डॉ उमाकांत यादव, राकेश पांडेय, अनुराग द्विवेदी, मनीष राय, बृजेश मिश्रा, नरेश यादव, किशन दीक्षित, मुन्नालाल यादव, सतीश यादव, धनंजय यादव, अश्वनी राय, मनिष मिश्रा, पंकज तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, अभिमन्यु मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहें।